अध्याय 4

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की शक्तियाँ तथा मजिस्ट्रेटों और पुलिस को सहायता

30.   पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की शक्तियाँ - किसी पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उस स्थानीय क्षेत्र में, जिसके लिए वे नियुक्त किए गए हैं, उन्हीं शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे, जो ऐसे अधिकारी द्वारा अपने थाने की सीमाओं के भीतर प्रयोग की जा सकती हैं।

31.   पुलिस की सहायता कब करनी चाहिए.- प्रत्येक व्यक्ति मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी की सहायता करने के लिए बाध्य है, जिसकी सहायता की मांग उचित रूप से की जा रही है-

(a)    किसी अन्य व्यक्ति को पकड़ने या भागने से रोकने में, जिसे गिरफ्तार करने के लिए ऐसा मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी अधिकृत है; या

(b)    शांति भंग की रोकथाम या दमन में; या

(c)    किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के प्रयास की रोकथाम में।

32.   वारंट का निष्पादन करने वाले पुलिस अधिकारी से भिन्न व्यक्ति को सहायता देना - जब वारंट पुलिस अधिकारी से भिन्न किसी व्यक्ति को दिया जाता है, तब कोई अन्य व्यक्ति ऐसे वारंट के निष्पादन में सहायता दे सकता है, यदि वह व्यक्ति, जिसके लिए वारंट दिया गया है, निकट हो और वारंट के निष्पादन में कार्य कर रहा हो।

33.   अपराधों की सूचना देने का अधिकार । - ( 1 ) प्रत्येक व्यक्ति, जो भारतीय न्याय संहिता, 2023 की निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत दंडनीय किसी अपराध के किए जाने या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपराध किए जाने के इरादे से अवगत है , अर्थात: -

(i)     धारा 103 से 105 (दोनों सम्मिलित);

(ii)   धारा 111 से 113 (दोनों सम्मिलित);

(iii)  धारा 140 से 144 (दोनों सम्मिलित);

(iv)  धारा 147 से 154 (दोनों सम्मिलित) और धारा 158;

(v)    धारा 178 से 182 (दोनों सम्मिलित);

(vi)  धारा 189 और 191;

(vii)                    धारा 274 से 280 (दोनों सम्मिलित);

(viii)                  धारा 307;

(ix)  धारा 309 से 312 (दोनों सम्मिलित);

(x)    उपधारा ( 5 )

(xi)  धारा 326 से 328 (दोनों सम्मिलित); तथा

(xii)                    धारा 331 और 332 के अन्तर्गत, ऐसी जानकारी होने पर, ऐसे कृत्य या आशय की सूचना तत्काल निकटतम मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी को देगा।

( 2 ) इस धारा के प्रयोजनों के लिए, "अपराध" शब्द के अंतर्गत भारत से बाहर किसी स्थान पर किया गया कोई कार्य है जो भारत में किए जाने पर अपराध माना जाएगा।

34. गांव के मामलों के संबंध में नियोजित अधिकारियों का कुछ रिपोर्ट देने का कर्तव्य । - ( 1 ) गांव के मामलों के संबंध में नियोजित प्रत्येक अधिकारी और गांव में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति निकटतम मजिस्ट्रेट या निकटतम पुलिस स्टेशन के भारसाधक अधिकारी को, जो भी निकटतम हो, कोई भी जानकारी जो उसके पास हो, तुरंत संसूचित करेगा, -

(a)              ऐसे गांव में या उसके निकट चोरी की संपत्ति के किसी कुख्यात रिसीवर या विक्रेता का स्थायी या अस्थायी निवास;

(b)              ऐसे गांव के भीतर किसी स्थान पर जाना या वहां से गुजरना, किसी ऐसे व्यक्ति का, जिसके बारे में वह जानता हो या उचित रूप से संदेह करता हो कि वह डाकू, फरार अपराधी या घोषित अपराधी है;

(c)              भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 189 और धारा 191 के तहत दंडनीय कोई अपराध करना या करने का इरादा रखना ;

(d)              ऐसे गांव में या उसके निकट कोई अचानक या अप्राकृतिक मृत्यु या संदिग्ध परिस्थितियों में कोई मृत्यु होना या ऐसे गांव में या उसके निकट कोई शव या शव का कोई भाग पाया जाना, ऐसी परिस्थितियों में जो उचित संदेह उत्पन्न करती हों कि ऐसी मृत्यु हुई है या ऐसे गांव से किसी व्यक्ति का गायब होना, ऐसी परिस्थितियों में जो उचित संदेह उत्पन्न करती हों कि ऐसे व्यक्ति के संबंध में कोई गैर-जमानती अपराध किया गया है;

(e)              निकट भारत के बाहर किसी स्थान पर कोई ऐसा कार्य करना या करने का इरादा, जो यदि भारत में किया जाता तो भारतीय न्याय संहिता, 2023 की निम्नलिखित धाराओं में से किसी के अंतर्गत दंडनीय अपराध होता, अर्थात् 103, 105, 111, 112, 113, 178 से 181 (दोनों सम्मिलित), 305, 307, 309 से 312 (दोनों सम्मिलित), धारा 326, 331 या 332 के खंड ( एफ ) और ( जी );

(f)               कोई भी मामला जो व्यवस्था बनाए रखने या अपराध की रोकथाम या व्यक्ति या संपत्ति की सुरक्षा को प्रभावित करने की संभावना रखता हो, जिसके संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने राज्य सरकार की पूर्व मंजूरी से किए गए सामान्य या विशेष आदेश द्वारा उसे जानकारी संप्रेषित करने का निर्देश दिया हो।

( 2 ) इस धारा में,—

(i)               “गांव” में गांव की भूमि शामिल है;

(ii)             "घोषित अपराधी" में भारत के किसी भी क्षेत्र में, जिस पर यह संहिता लागू नहीं होती है, किसी भी न्यायालय या प्राधिकरण द्वारा अपराधी घोषित किया गया कोई भी व्यक्ति शामिल है, किसी ऐसे कार्य के संबंध में जो यदि उन क्षेत्रों में किया जाता है जिन पर यह संहिता लागू होती है, तो वह भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत दस वर्ष या उससे अधिक कारावास या आजीवन कारावास या मृत्युदंड से दंडनीय किसी भी अपराध के तहत दंडनीय अपराध होगा;

(iii)            "गांव के मामलों के संबंध में नियोजित अधिकारी" शब्दों का तात्पर्य गांव की पंचायत के सदस्य से है और इसमें मुखिया और गांव के प्रशासन से संबंधित किसी भी कार्य को करने के लिए नियुक्त प्रत्येक अधिकारी या अन्य व्यक्ति शामिल हैं।